आज फिर से सोने की कीमत (Gold Price Today) में गिरावट (Gold Price Fall) नजर आई. दो दिन लगातार गिरावट के साथ खुलने के बाद बुधवार को सोने की चमक लौटती दिखी थी. एक दिन तेजी दिखाने के बाद सोने में फिर से गिरावट (Gold Price Fall) गुरुवार को दर्ज की गई.
कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,122 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 211 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,122 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 14,045 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
सोना के फरवरी 2021 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 162 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 1,652 लॉट के लिये कारोबार किया गया. न्यूयार्क में सोना 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,918.20 डालर प्रति औंस रह गया.
कमजोर वैश्विक रुख से सोने में 95 रुपये की गिरावट: कमजोर वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 95 रुपये की हानि के साथ 51,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 504 रुपये की गिरावट के साथ 63,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले दिन बंद भाव 63,929 रुपये था.
तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 95 रुपये की गिरावट आई जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की कमजोर कीमत तथा रुपये के मूल्य में सुधार आना था. बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना टूटकर 1,918 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पूर्ववत ही रहा.
दिवाली तक सोने की कीमत : 7 अगस्त 2020 की बात करें तो इस दिन सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56200 के ऑल टाइम हाई पर नजर आ रहा था. सोने की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है. इसलिए यह सिर्फ कयास ही है कि सोना सस्ता हो सकता है. जानकारों की मानें तो मांग बढ़ने से मूल्य पर असर तो पड़ेगा, लेकिन कीमत में कोई बड़ी उछाल आने की संभावना नजर नहीं आ रही है. सोने की कीमत में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं दिख रहे है. अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के कारण अतराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. जानकारों ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के आसपास सोने के भाव में हल्की तेजी नजर आ सकती है, ऐसा मांग में आई तेजी के कारण होगा. माना जा रहा है कि सोने की कीमत 52000-54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास दिवाली के दौरान रहेगा.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar