27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold Price : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बढ़ी सोना की चमक, चांदी में उछाल, जानें आज का ताजा भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि एशियाई कारोबार में मंगलवार की सुबह के कारोबार में कॉमेक्स में सोने की मजबूत शुरुआत हुई. सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ने से इसमें तेजी आई. विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,843 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

नई दिल्ली : नए साल 2023 की शुरुआत से ही भारत के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. इसके साथ ही, चांदी में भी मजबूती का रुख बरकरार है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें मंगलवार को 506 रुपये चढ़कर 55,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं. पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को सोना 55,434 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,374 रुपये के उछाल के साथ 71,224 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही.

सुबह के कारोबार से ही सोना रहा मजबूत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि एशियाई कारोबार में मंगलवार की सुबह के कारोबार में कॉमेक्स में सोने की मजबूत शुरुआत हुई. सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ने से इसमें तेजी आई. विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,843 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस पर थी. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमत छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बाजार के निवेशकों का ध्यान इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ताजा नीतिगत बैठक के ब्योरे पर है, जो वहां के केन्द्रीय बैंक के ब्याज दरों में वृद्धि के संदर्भ में संकेत दे सकता है.

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

उधर, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 535 रुपये बढ़कर 55,713 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 535 रुपये यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 55,713 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,942 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,852.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Also Read: Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, जानें कितना गिरा भाव और क्या है आज कीमत
चांदी के वायदा भाव में तेजी

इसके साथ ही, मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,350 रुपये की तेजी के साथ 70,921 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,350 रुपये यानी 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 70,921 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 23,342 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.68 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें