21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, 1600 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज के भाव

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लॉकडाउन में सोना (Gold) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए 50 हजार के स्तर को पार कर लिया है. वहीं पिछले दो दिनों में सोने के भाव ( Gold Price) में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोने के दाम में 1600 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि सोना खरीदने वालों के लिए सोना खरीदने का सभी सुनहरा अवसर है. इसके बाद फिर सोने के भाव में बढ़ोतरी के संकेत हैं.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लॉकडाउन में सोना (Gold) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए 50 हजार के स्तर को पार कर लिया है. वहीं पिछले दो दिनों में सोने के भाव ( Gold Price) में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोने के दाम में 1600 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि सोना खरीदने वालों के लिए सोना खरीदने का सभी सुनहरा अवसर है. इसके बाद फिर सोने के भाव में बढ़ोतरी के संकेत हैं.

वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी दो दिनों में करीब 3000 रुपये सस्ती हो चुकी है. विदेशी बाजारों में भी सोना 2000 डॉलर के नीचे आ चुका है, कॉमेक्स पर सोना 1950 डॉलर प्रति औंस तक फिसल चुका है. आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52528 प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जो कि कल 53394 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानि आज सोना कल से 866 रुपये सस्ता मिल रहा है. इसी तरह चांदी के सर्राफा बाजार में भाव 66448 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं, जो कि कल 67135 रुपये प्रति किलो थे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में बिकवाली के अनुरूप गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में भी कमजोरी का रुख रहा और इसका मूल्य 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Also Read: कोरोना महामारी में Luxury Homes पर हावी हो गया सोना, Gold में सुरक्षित निवेश कर रहे दुनियाभर के अमीर, जानिए क्यों…?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक का ब्योरा जारी होने के बाद गुरुवार को डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट जारी रही.’

इंदौर की बात करें तो सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 725 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 825 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गयी. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52475, नीचे में 52250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 60525 एवं नीचे में 60100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे- सोना 52300 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 60200 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग रहा.

वायदा मांग में भी दर्ज की गयी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 644 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी इसमें 15,439 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 627 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 2,784 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,935.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel