7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus impact : मार्च में सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगी GoAir

देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मंगलवार की आधी रात से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद निजी विमानन कंपनी गोएयर ने मार्च के वेतन में कटौती करने की बात कही है.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मंगलवार की आधी रात से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद निजी विमानन कंपनी गोएयर ने मार्च के वेतन में कटौती करने की बात कही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विभिन्न कंपनियों और उद्यमियों से किसी भी स्थायी, अस्थायी, दैनिक मजदूर, ठेका मजदूरों के वेतन में कटौती नहीं करने की अपील लगातार कर रहे हैं. गोएयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने विमानन क्षेत्र के राजस्व पर भारी असर डाला है और इसलिए गोएयर के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती की जाएगी.

उन्होंने कहा कि गोएयर ने पहले ही लागत में कटौती के कुछ उपाय किये हैं. इन उपायों में पायलटों की छुट्टी करना, कर्मचारियों को क्रमिक रूप से अवैतनिक अवकाश पर जाने के लिए कहना और शीर्ष नेतृत्व के वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती का फैसला शामिल है. दूबे ने कर्मचारियों से एक आधिकारिक संदेश में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारे पास इसके सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है कि मार्च महीने के लिए हम सभी के वेतन में कटौती करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सबसे कम वेतनमान को सबसे कम नुकसान हो.

भारत ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले इंडिगो के सीईओ रंजय दत्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी तक की कटौती होगी. एयर इंडिया ने भी कर्मचारियों के भत्तों में कमी करने का ऐलान किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें