25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindenburg संकट से बाहर निकले गौतम अदाणी, जानें कैसे इक्विटी और बॉन्ड से जुटाए 15 बिलियन डॉलर

गौतम अदाणी ने साल 2023 में हुए बड़े नुकसान के बाद भी, इक्विटी में 5 बिलियन डॉलर और लगभग 10 बिलियन डॉलर का कर्ज जुटाया. इसके कारण कंपनी के शेयरों में धीमी और स्थिर रिकवरी हुई.

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रुप को लेकर अमेरिकी शॉट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) की रिपोर्ट पिछले साल जनवरी में आयी थी. इसके कारण, उनकी कुल संपत्ति का 30 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने उन्हें दौलत के मामले में उन्हें पीछे कर दिया. हालांकि, अदाणी ने साल 2023 में हुए बड़े नुकसान के बाद भी, इक्विटी में 5 बिलियन डॉलर और लगभग 10 बिलियन डॉलर का कर्ज जुटाया. इसके कारण कंपनी के शेयरों में धीमी और स्थिर रिकवरी हुई. कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, स्टार निवेशक जीक्यूजी पार्टनर्स ने मार्च और अगस्त के बीच समूह की पांच कंपनियों में लगभग 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी, जबकि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) और फ्रांसीसी ऊर्जा दिग्गज टोटलएनर्जीज ने नवीकरणीय ऊर्जा फर्म अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 770 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया. अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण भी अदाणी समूह के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इसके बाद सौदे को निधि देने के लिए 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को पुनर्वित्त किया गया, जिससे फर्म की बैंक योग्यता बढ़ गई.

Also Read: अदाणी से अंबानी तक की कंपनियों के हुए टॉप 10 विलय-अधिग्रहण, 2024 में उद्योग को देंगे नया आकार

कई मोर्चों पर निवेश कर रहे हैं गौतम अदाणी

स्टॉक एक्सचेंज में मौजूद डाटा के अनुसार, साल 2023 में अदाणी समूह ने अपने औद्योगिक व्यवसाय को बढ़ाया है. 431 मिलियन अमरीकी डालर में सांघी सीमेंट, 128 मिलियन अमरीकी डालर में इंडियन ऑयल टैंकिंग में 49.38 प्रतिशत, 181 मिलियन अमरीकी डालर में कराईकल बंदरगाह और 420 मिलियन अमरीकी डालर में तटीय ऊर्जा का अधिग्रहण किया है. केवल बंदरगाहों और कोयला व्यवसाय से विविधता लाते हुए, अदाणी समूह हवाई अड्डों, हरित ऊर्जा, डेटा केंद्रों, डिजिटल सेवाओं और मीडिया में सक्रिय निवेश कर रही है. इसके कारण कंपनी के शेयरों में में तेजी से वृद्धि हो रही है. जहां भारत में मुकेश अंबानी और शिव नादर जैसे शीर्ष व्यवसायियों ने अपनी निवल संपत्ति में अरबों डॉलर जोड़े, वहीं गौतम अदाणी ने हिंडनबर्ग प्रकरण सामने आने के बाद 2023 में सबसे बड़ी निवल संपत्ति में गिरावट देखी, लगभग 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले अदाणी की कुल संपत्ति 110 बिलियन डॉलर से अधिक थी, और उन्होंने भारत के सबसे अमीर आदमी के रूप में मुकेश अंबानी की जगह ले ली थी. हालांकि, शेयर की कीमतों में भारी गिरावट और प्रमुख सौदों में गिरावट के कारण अदाणी को अपनी लगभग 34 प्रतिशत संपत्ति का नुकसान हुआ. फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी वर्तमान में 72.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी के ठीक बाद देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं.

फ्रांस की कंपनी ने किया 30 करोड़ डॉलर का निवेश

फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज टोटल एनर्जीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. एजीईएल ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने टोटल एनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का संयुक्त उद्यम (जेवी) पूरा कर लिया है. संयुक्त उद्यम के तहत टोटल एनर्जीज ने परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एजीईएल की अनुषंगी कंपनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. संयुक्त उद्यम में 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो है जिसमें भारत में सौर और पवन ऊर्जा दोनों परियोजनाओं के मिश्रण के साथ पहले से ही चालू (300 मेगावाट), निर्माणाधीन (500 मेगावाट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल है. इस लेन-देन के साथ टोटल एनर्जीज ने एजीईएल के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है. इससे एजीईएल को 2030 तक 45 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें