21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, Elon Musk से बस इतना पीछे

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires List) में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस (World Second Richest Person) बन गए हैं. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल कर लिया है.

Gautam Adani: गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires List) में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस (World Second Richest Person) बन गए हैं. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी ही हैं. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल कर लिया है.

फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) इस साल जब से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं, तब से वह हर दिन नयी ऊंचाइयां छू रहे हैं. उन्होंने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अडानी शुक्रवार को कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया था. एक समय पर उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह फिर तीसरे नंबर पर आ गए.

Also Read: Gautam Adani Donation: अपने 60वें जन्मदिन पर अडानी ने दान किये ‘60000 करोड़’ , यहां खर्च होंगे पैसे
गौतम अडानी की संपत्ति आज सबसे ज्यादा बढ़ी

आज यानी 16 सितंबर 2022 को गौतम अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. आज उनकी संपत्ति कुल 4.9 अरब डॉलर बढ़ी है. वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति 789 मिलियन डॉलर बढ़ी है. वहीं फ्रांस के कारोबारी Bernard Arnault की संपत्ति में आज 3.1 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई. इसके अलावा, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos), माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) की संपत्ति में भी 1 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. अडानी की संपत्ति फिलहाल 155.2 बिलियन डॉलर पर है. वहीं टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (Space X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.

Also Read: Gautam Adani की कंपनी भी बनाएगी ड्राेन, जनरल एरोनॉटिक्स की खरीदी 50% हिस्सेदारी, जानें खास बातें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel