29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की 23,220 करोड़ पैकेज की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कुल 6.29 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जिसके तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. गौरतलब है कि देश कोविड महामारी के दूसरे चरण से बुरी तरह प्रभावित है और तीसरी लहर की आशंका भी विशेषज्ञों ने जता दी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कुल 6.29 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जिसके तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. गौरतलब है कि देश कोविड महामारी के दूसरे चरण से बुरी तरह प्रभावित है और तीसरी लहर की आशंका भी विशेषज्ञों ने जता दी है.

सरकार ने आज के राहत पैकेज में 23,220 करोड़ रुपये की घोषणा की है जिसे आम लोगों के स्वास्थ्य, बच्चे और बाल चिकित्सा पर खर्च किया जायेगा. बच्चों के लिए पर्याप्त बेड और आईसीयू की व्यवस्था भी इसमें शामिल होगी. गौरतलब है कि तीसरी लहर के बारे में बार-बार यह कहा जा रहा है कि बच्चों पर अटैक करेगी, हालांकि विशेषज्ञ इस बात से सहमत नहीं हैं, बावजूद इसके सरकार को तैयारी करनी होगी ताकि बच्चों को बचाया जा सके.

चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेडिकल छात्रों व नर्सों को काम पर लगाया जायेगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर के वक्त डॉक्टर और नर्सों की कमी ना हो. इस मद में जो राशि दी गयी है उसे इसी वित्तीय वर्ष में खर्च किया जायेगा.

Also Read: Breaking news: अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज,कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचा में सुधार के लिए 1.01 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना समेत विभिन्न उपायों की घोषणा की है. ईसीएलजीएस 4.0 के तहत ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने को लेकर अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक, मेडिकल कॉलेज आदि को 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए 100 प्रतिशत गारंटी दी गयी है. इन ऋणों पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें