32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

EPFO News : 6 करोड़ कर्मचारियों के PF खाते में जल्द ही आने वाला ब्याज का पैसा, जानिए कैसे चेक किया जाएगा बैलेंस

देश में कोरोना महामारी फैलने के वजह से ईपीएफओ के लाभ में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इस साल भी पीएफ खाताधारकों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया गया है.

EPFO Latest news : देश में सरकारी और निजी क्षेत्र के संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने करीब 6 करोड़ अंशधारक सदस्यों के खातों में वित्त वर्ष 2020-21 के ब्याज की रकम जल्द ही ट्रांसफर करने वाला है. खबर है कि ईपीएफओ अगले महीने अपने सभी अंशधारक सदस्यों को ब्याज की रकम देगा. ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने 2020 के सितंबर महीने में ही इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने सभी अंशधारकों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देगा. यह पिछले 8 साल के दौरान मिलने वाली सबसे कम ब्याज दर है.

2017-18 में मिला था 8.65 फीसदी ब्याज

बताया यह भी जा रहा है कि देश में कोरोना महामारी फैलने के वजह से ईपीएफओ के लाभ में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इस साल भी पीएफ खाताधारकों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया गया है. बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 में भी 8.5 फीसदी की दर से ही ब्याज मिला था, जबकि 2018-19 में यह 8.55 फीसदी और 2017-18 में पीएफ खाताधारकों 8.65 फीसदी की दर से ब्याज मिला था.

ईपीएफओ की सदस्यता में 20 फीसदी का इजाफा

फरवरी 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ के नए सदस्यों में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2021 तक करीब एक साल के दौरान ईपीएफओ के 12.37 लाख नए सदस्य बने हैं. इनमें से 7.56 लाख सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. इसके साथ ही, कोरोना महामारी में ईपीएफओ ने अपने सदस्य कर्मचारियों को खाते से पैसों की निकासी के नियमों में कई प्रकार की ढील भी दी है.

पीएफ खाते में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

  • अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है, तो आपके पीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

  • मैसेज पाने के लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर SMS भेजना होगा. आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

  • पीएफ बैलेंस की जानकारी अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है.

  • इसके अलावा, पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूएएन का बैंक अकाउंट, पैन और आधार से लिंक होना जरूरी है.

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं.

  • या फिर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Also Read: प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों को कोरोना का टीका फ्री, आम आदमी को देना होगा पैसा, जानिए नई गाइडलाइन में क्या है एक खुराक की कीमत

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें