दिल्ली-एनसीआर में बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे का इलाका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्सप्रेसवे के आस-पास के इलाके में जोरो से फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद बड़ी आबादी यहां कूच करेगी. अगर आप भी एक्सप्रेसवे के इलाके में फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.
एनारॉक रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे के इलाके में फ्लैट की कीमत 5,600 रुपये / वर्ग फुट है. वहीं, गुरुग्राम की तुलना में, द्वारका एक्सप्रेसवे में संपत्ति की कीमतों में पिछले कुछ वर्षों में तेज गति से वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 6 वर्षों में, द्वारका एक्सप्रेसवे में औसत कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इस दौरान गुरुग्राम में संपत्ति की कीमतों में केवल 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
रिपोर्ट की मानें तो द्वारका एक्सप्रेसवे के आस-पास 11 हजार से अधिक फ्लैट बिक्री के लिए तैयार है. इनमें 11 प्रतिशत फ्लैट का काम पूरा हो चुका है जबकि 89 प्रतिशत फ्लैट का निर्माण कार्य जारी है. बताते चले कि कोरोना महामारी से पहले इन इलाकों में धड़ल्ले से फ्लैट की खरीदी की जा रही थी, जिसके बाद 2020 रफ्तार थोड़ी धीरे देखी गई. हालांकि, 2020 के बाद से फ्लैट की बिक्री बढ़ी है.
द्वारका एक्सप्रेसवे के आस-पास तेजी से विकास हो रहा है. ऐसे में संपत्ति की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे और भी बढ़ावा मिल सकता है क्योंकि जीएमडीए की योजना के तहत सेक्टर 125/114 और 108/106, एनपीआर और सेक्टर 114 को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण की भी योजना बनाई गई है.
वर्तमान में, द्वारका एक्सप्रेसवे महिपालपुर में शिव मूर्ति से शुरू होता है और खेरकी धौला टोल प्लाजा पर समाप्त होता है. यह 29 किमी लंबा, 8 लेन और 150 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली, गुरुग्राम और मानेसर को कनेक्ट करेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के प्रमुख क्षेत्रों जैसे 109, 113, 37D, 88B, 105, 99 आदि से होकर गुजरता है.