16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्टर धर्मेंद्र की पहली पसंद थी ये कार, कीमत सिर्फ 18000 रुपए, जानिए उनकी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

Dharmendra Car Collection: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों के मालिक होने के बावजूद, वह हमेशा अपनी पहली कार फ़िएट 1100 के प्रति अपने गहरे लगाव के लिए याद किए जाएंगे. 18,000 रुपए में खरीदी गई यह कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि संघर्ष से सफलता की कहानी थी.

Dharmendra Car Collection: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. दशकों तक ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर इस अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय और ज़मीनी व्यक्तित्व से लाखों दिलों पर राज किया. ‘शोले’ के ‘वीरू’ के दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद, उनके प्रशंसक उन्हें उनकी सादगी, खुशमिजाज़ी और सबसे बढ़कर अपनी पहली कार के प्रति उनके गहरे लगाव के लिए याद कर रहे हैं. धर्मेंद्र जी की लक्ज़री लाइफस्टाइल और करोड़ों की गाड़ियों के कलेक्शन के बीच, उनकी पहली कार का स्थान हमेशा सबसे ऊपर रहा.

पहली कमाई से खरीदी थी फ़िएट 1100

यह कार थी फिएट 1100 (Fiat 1100)।उन्होंने यह कार सन् 1960 में तब खरीदी थी, जब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपना संघर्ष शुरू ही किया था. संघर्ष के उन दिनों में यह 18,000 रुपये की कार खरीदना उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी. अभिनेता ने खुद एक बार सोशल मीडिया पर इस कार को ‘ईश्वर का बड़ा आशीर्वाद’ और अपना ‘प्यारा बच्चा’ कहकर अपना लगाव व्यक्त किया था. उनके लिए यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि उनकी सफलता की यात्रा का प्रतीक थी.

दौलत बढ़ने के बाद भी पहली कार से प्यार नहीं बदला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पुरानी फिएट 1100 मॉडल 1.1 लीटर इंजन और 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस थी जो 35.5 bhp की पावर जेनरेट करती थी. करोड़ों रुपये की कमाई के बाद उनके गैराज में Audi A8, पोर्शे केयन, मर्सिडीज-बेंज S-क्लास और रेंज रोवर जैसी महंगी और शानदार गाड़ियां शामिल हुईं. लेकिन, इन आलीशान गाड़ियों के बीच भी ‘धरम जी’ ने अपनी पुरानी फिएट को हमेशा सहेज कर रखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel