34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों ने बिगाड़ा शेयर बाजारों का खेल, Sensex ने लगाया 1000 अंकों से अधिक का गोता

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट ने दुनियाभर के शेयर बाजारों का खेल बिगाड़ने का काम किया है, जिसका घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला.

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट ने दुनियाभर के शेयर बाजारों का खेल बिगाड़ने का काम किया है, जिसका घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला. मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक 1,011.29 अंक का गोता लगाकर 30,636.71 अंकों पर बंद हुआ, जबकि नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 280.40 अंक लुढ़ककर 8,981.45 अंक पर बंद हुआ.

Also Read: बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी,रुपया भी टूटा

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का रुख रहा. बैंक, वित्त, वाहन, धातु और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गयी. हालांकि, फार्मा शेयरों में बढ़त का रुख देखने को मिला. दूसरी ओर, राहत पैकेज मिलने की उम्मीद से शुगर स्टॉक में भी हलचल रही. वैश्विक शेयर बाजारों में सोमवार को डाउ जोंस 592 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दौर जारी रहा.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में मंगलवार को सभी 26 शेयरों में गिरावट देखी गयी. इनमें इंडसइंड बैंक 12 फीसदी टूटा, जबकि बजाज फाइनेंस में 9 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 8 फीसदी, एक्सिस बैंक में 6 फीसदी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. इसके अलावा, निफ्टी के 11 में से प्रमुख 10 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक में 5 फीसदी गिरावट रही है और यह 19,409.35 के सतर पर बंद हुआ.

बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को अमेरिकी कच्चा तेल को पहली बार नकरात्मक दौर में चला गया और इसके भाव घटकर 37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. एक तरह से तेल बेचने वाली कंपनियों ने खरीदने के बदले भुगतान किया. ऐसा एक तो कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में मांग में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, भंडारण क्षमता खत्म हो जाने के बाद इसको लेकर अनिश्चितता से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें