10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल के रेट में आज हुआ बदलाव, जानें पेट्रेल-डीजल की नई कीमतों पर क्या हुआ असर

महाराष्ट्र को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में तेल के दाम स्थिर है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागत मूल्य बढ़ने के बावजूद तेल की कीमतों को स्थिर रखने की वजह से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बीते 81 दिनों से तेल के दाम स्थिर हैं. राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में तेल के दाम स्थिर है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें 100 डॉलर प्रित बैरल से नीचे है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने से तेल कंपनियों को भारी नुकसार हो रहा है.

तेल की कीमतें नहीं बढ़ने से इतने करोड़ का नुकसान

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागत मूल्य बढ़ने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने की वजह से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाने की वजह से उनका घाटा काफी बढ़ गया. ऐसा उनके विपणन मार्जिन में गिरावट आने के कारण हुआ.

जानें तेल कंपनियों पर क्या है दबाव

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को लागत के अनुरूप पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव करने का अधिकार मिला हुआ है लेकिन बढ़ती खुदरा मुद्रास्फीति के दबाव में चार महीने से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतें बढ़ने से इन कंपनियों की लागत भी बढ़ गई.आईओसी ने गत 29 जुलाई को कहा था कि अप्रैल-जून तिमाही में उसे 1,995.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.

जानें इन शहरों में तेल की कीमतें

तेल कंपनियों के अनुसार, बीते दिन की तरह ही बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.

दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई – पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.

भोपाल- पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

रांची- पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर है.

जयपुर- पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है.

बेंगलुरू- पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ- पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102. 63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106. 03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

पटना- पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel