मुख्य बातें
Business News in Hindi: एशियाई बाजार में आज सुबह से हल्का दबाव देखने को मिला. ब्याज दरों पर आज आने वाले फेडरल बैंक के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में मजबूती कायम है. डाओ में कल लगातार 12वें दिन उछाल दर्ज किया है. हालांकि, मंगलवार की शाम बाजार सुस्ती के साथ बीएसई सेंसेक्स 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 19,729.35 से 19,615.95 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

