9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bitcoin की तेज गिरावट से मार्केट में मची खलबली, बड़े ट्रेडर्स भी फंसे

Bitcoin crash: Bitcoin इन दिनों फिर से तेज गिरावट में है और क्रिप्टो निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. नवंबर महीने में इसमें लगभग 25% की भारी गिरावट देखी गई है, जिससे मार्केट में डर का माहौल बना हुआ है. बड़े निवेशकों की बिकवाली, ETFs से पैसा निकलना और ऑप्शंस मार्केट का दबाव कीमत को और नीचे धकेल रहे हैं. 80,000 डॉलर का स्तर अब सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी पर मार्केट को थोड़ी स्थिरता मिल सकती है. लेकिन अभी खरीदारी कम और बिक्री ज्यादा है, इसलिए उतार-चढ़ाव बढ़ने का खतरा बना हुआ है. निवेशकों को सावधानी से कदम बढ़ाना होगा.

Bitcoin crash: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे बड़ा नाम Bitcoin इस समय फिर से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. शुक्रवार को Bitcoin की कीमत 7.6% तक गिरकर लगभग 80,553 डॉलर तक पहुच गई थी. सिर्फ नवंबर महीने में ही Bitcoin अपनी वैल्यू का करीब 25% खो चुका है. इससे हालात 2022 वाले दौर की याद दिला रहे हैं, जब Terra और FTX के गिरने से पूरे क्रिप्टो मार्केट में भूचाल आया था.

बिटकॉइन क्यों गिर रहा है?

हालिया गिरावट का मुख्य कारण है भारी मात्रा में Bitcoin की बिक्री होना. बड़े निवेशक अपने Bitcoin बेच रहे हैं. कुछ पुराने वॉलेट्स से भी अचानक बड़ी बिक्री दिखी है और मार्केट में खरीदारी का जोश भी कम हो गया है. दूसरी तरफ एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से बड़ी रकम बाहर निकाली जा रही है, जो इस साल तक मार्केट को सहारा दे रही थीं.

ऑप्शंस ट्रेडिंग की क्या भूमिका है?

Bitcoin की गिरावट को और तेज करने में ऑप्शंस मार्केट का भी हाथ है. जब कीमत कुछ खास स्तरों को पार करती है, तो मार्केट बनाने वाले बड़े ट्रेडर्स को अपना रिस्क बचाने के लिए खरीद-फरोख्त बढ़ानी पड़ती है. ऐसे में कीमत और ज्यादा तेजी से गिर सकती है. इस टेक्निकल मूवमेंट को गामा एक्सपोजर कहा जाता है.

80,000 रुपये का लेवल क्यों है सबसे अहम?

ट्रेडर्स का कहना है कि 85,000 डॉलर का लेवल टूटने से मार्केट और कमजोर हुआ है. अब सबकी नजर 80,000 डॉलर पर है. अगर Bitcoin इस लेवल से नीचे गिरता है, तो मार्केट में कुछ खरीदारी लौट सकती है क्योंकि तब डीलर्स को BTC खरीदकर अपनी पोजिशन संतुलित करनी होगी. इससे मार्केट को थोड़ा सहारा मिल सकता है, लेकिन यह राहत ज्यादा समय टिकेगी की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.

आगे क्या हो सकता है?

फिलहाल मार्केट में लिक्विडिटी कम है यानी खरीदने वाले कम हैं और बेचने वाले ज्यादा है. ऐसे में छोटी-सी बिक्री भी कीमत को काफी नीचे ले जा सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में Bitcoin का सफर काफी उथल-पुथल भरा रह सकता है. इसलिए निवेशक सावधानी से कदम रखें और हर छोटी खबर पर भावनाओं में आकर फैसले न लें.

Also Read: बिटकॉइन ने गंवाई साल 2025 की सारी कमाई, जानें आज कितना गिरा इसका भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel