34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Air India के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कटाना पड़ेगा दूसरी एयरलाइन का टिकट

Air India के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल की इस ऑर्डर में बड़ी भूमिका है. उनके मुताबिक Air India के पास अपने 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं.

AIr India के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें अब इंटरनेशनल ट्रैवेल के लिए दूसरी एयरलाइन पर निर्भर नहीं होना होगा. क्योंकि एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह दुनिया के सभी बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करेगी. बता दें कि वह विमानों की बड़ी डील कर रही है. 470 विमानों का ऐतिहासिक ऑर्डर देने के बाद Airline को 6,500 से अधिक पायलटों की जरूरत होगी. एयरलाइन ने अपने बेड़े के साथ ही संचालन का विस्तार करने के लिए कुल 840 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है.

Air India के पास अभी 1600 पायलट: Air India के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल की इस ऑर्डर में बड़ी भूमिका है. उनके मुताबिक Air India के पास अपने 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं. हाल के दिनों में चालक दल की कमी के कारण उड़ानें रद्द या देर से उड़ने की खबरें सामने आई हैं. एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों – एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया – के पास अपने 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं.

विस्तारा में 53 विमान: दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 220 विमानों के लिए 3,000 से अधिक पायलट हैं. हाल में एयरबस को दिए गए ऑर्डर में 210 की संख्या में ए320/321 नियो/एक्सएलआर विमान और 40 की संख्या में ए350-900/1000 विमान शामिल हैं. बोइंग को दिए गए ऑर्डर में 190 की संख्या में 737-मैक्स विमान, 20 की संख्या में 787 विमान और 10 की संख्या में 777 विमान शामिल हैं.

Also Read: 30 मिनट में 36 किलोमीटर तक Drone से होगी मेडिसिन की सप्लाई, मरीजों को मिलेगी जल्द दवाई

A350 देगा लंबे रूटों पर सेवा: जानकार सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया ए350 को मुख्य रूप से अपने लंबी दूरी के रूटों या 16 घंटे से अधिक समय तक चलने वाली उड़ानों के लिए ले रही है. एयरलाइन को प्रति विमान 30 पायलटों (15 कमांडरों और 15 प्रथम अधिकारियों) की जरूरत होगी. इसके मायने हैं कि सिर्फ ए350 के लिए लगभग 1,200 पायलट की जरूरत होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें