36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vande Bharat Express: बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन दिखायी जाएगी हरी झंडी

कर्नाटक को इस साल जुलाई तक बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने घोषणा की. यह कर्नाटक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, क्योंकि पहली चेन्नई, बेंगलुरु और मैसूरु के बीच चलती है.

कर्नाटक के लोगों को जल्द ही रेलवे एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. जी हां..प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. खबरों की मानें तो यह वंदे भारत ट्रेन इस साल जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी जो बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच चलेगी, इससे यात्रियों को सुविधा होगी. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आपको बता दें कि यह कर्नाटक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, क्योंकि पहली चेन्नई, बेंगलुरु और मैसूरु के बीच पहले से चल रही है.

बेंगलुरु-धारवाड़ के बीच चलेगी वंदे भारत

प्रह्लाद जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और घोषणा की कि उन्होंने कर्नाटक के लोगों को जुलाई तक इस नवीनतम लक्जरी सेवा का आश्वासन दिया है. प्रह्लाद जोशी, जो धारवाड़ से सांसद भी हैं, ने ट्वीट किया, “धारवाड़-बैंगलोर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में शुरू होगी. मैंने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और मामले पर चर्चा की. ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंत्री ने जुलाई तक राज्य में दूसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का वादा किया है.”

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस यहां से हुई थी शुरू

बेंगलुरु और हुबली-धवार्ड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कुछ समय से चल रहा है, लेकिन दोनों शहरों के बीच डाउनलाइन के विद्युतीकरण के कारण इसमें देरी हो रही है. हुबली-धारवाड़ क्षेत्र विभिन्न संस्थानों के साथ एक शैक्षिक केंद्र है और वंदे भारत एक्सप्रेस से राजधानी शहर से कनेक्टिविटी में आसानी होने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे बेंगलुरु-कोयम्बटूर और बेंगलुरु-काचेगुडा (हैदराबाद) के बीच नई वंदे भारत सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रहा है. पिछले साल नवंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई-मैसूर के बीच बेंगलुरु के बीच शुरू की.

Also Read: Vande Bharat Mumbai to Goa: मुंबई से गोवा चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां ठहरेगी और कितना समय लेगी
अब तक कितनी वंदे भारत ट्रेन चल रही है पटरी पर

पिछले दिनों दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू की गयी है. इसके शुरू होने के साथ ही अब 17 मार्गों पर ये ट्रेन चल रही है. यहां इन सभी मार्गों की सूची दी गयी है…

  • नई दिल्ली – वाराणसी

  • नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) गांधीनगर-मुंबई

  • नई दिल्ली – अंब अंदौरा

  • चेन्नई – मैसूर

  • नागपुर – बिलासपुर

  • हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी

  • सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम

  • मुंबई- सोलापुर

  • मुंबई- शिर्डी

  • हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन सिकंदराबाद-तिरुपति

  • चेन्नई-कोयंबटूर

  • अजमेर – दिल्ली कैंट

  • हावड़ा-पुरी-हावड़ा

  • तिरुवनंतपुरम – कासरगोड

  • दिल्ली – देहरादून

  • न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें