पर्व-त्यौहार खत्म होने के बाद नवंबर में गिने-चुने दिन बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस महीने देशभर के बैंक एक दिन के लिए अचानक बंद रह सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि खबर आ रही है कि इस महीने बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले हैं.
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने हड़ताल का किया ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने 19 नवंबर को एक दिन के लिए बैंक हड़ताल का अह्वान किया है. दरअसल यह खबर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शेयर बाजारों को भेजे गये सूचना के आधार पर चल रही है. शेयर बाजारों को भेजे गये सूचना में बताया कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की ओर से भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस भेजा है. नोटिस में बताया गया है कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर को एक दिन की हड़ताल में जाने की योजना बनायी है.
Also Read: Entertainment News: कुछ ऐसी दिखती हैं निक जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड, ‘धारावी बैंक’ का ट्रेलर जारी
19 नवंबर को बाधित रह सकती हैं बैंकिंग सेवायें
अगर 19 नवंबर को बैंक में हड़ताल होती है, तो बैंकिंग सेवायें पूरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं. लोगों के सामने नकदी की समस्या हो सकती है. क्योंकि इस दिन बैंक के साथ-साथ एटीएम सेवा भी प्रभावित हो सकती है. वैसे में अगर आप कोई परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो पहले से ही बैंक और एटीएम से जरूरत के अनुसार पैसे निकालकर अपने पास रख लें.
नवंबर महीने में कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे
नवंबर महीने में कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार इस महीने 8, 11 और 23 को बैंक में छुट्टी रहेगी. एक नवंबर को भ बैंक में छुट्टी थी. 8 नवंबर यानी मंगलवार को देशभर में गुरु नानक जयंती के मौके पर सभी बैंक बंद रहे. अब अगली छुट्टी 11 नवंबर को होगी. हालांकि इस दिन देशभर में केवल दो ही जगह पर बैंक बंद रहेंगे. एक बेंगलुरु और दूसरा शिलांग. इसके अलावा 23 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. इस दिन केवल शिलांग में बैंक छुट्टी की घोषणा की गयी है.