15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays : आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें होली तक का पूरा लिस्ट

Bank Holidays in March 2021 : यदि आपके बैंक से जुड़े काम पेंडिंग हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. जी हां...नहीं तो आप चक्कर में पड़ जाएंगे. दरअसल बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल ( bank strike) का ऐलान किया है.

Bank Holidays in March 2021 : आज से लगातार चार दिन तक बैंकों में ताला लटका नजर आने वाला है. दरअसल बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल ( bank strike) का ऐलान किया है. हड़ताल का आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ करने का काम किया गया है. इस तरह देखा जाए तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे क्योंकि 14 मार्च को दूसरा शनिवार है और अगले दिन रविवार की छुट्टी है. यानी बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी : सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे. सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे. शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जायेंगे. पर लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी.

करें ये काम : मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष 2021-22 शुरू हो चुकी है. ऐसे में छुट्टियों के कारण बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से अपने कई काम निपटाने में सक्षम हैं. आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर तैयार करें.

Also Read: LIC Samachar : कुछ साल में होगा 70 लाख का फायदा, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये! एलआईसी की खास स्कीम के बारे में आप भी जानें

बंद रहेंगे बैंक

11 मार्च महाशिवरात्रि

13 मार्च दूसरा शनिवार की छुट्टी

14 मार्च रविवार का अवकाश

15 मार्च सोमवार, बैंक हड़ताल

16 मार्च मंगलवार, बैंक हड़ताल

22 मार्च 2021: बिहार दिवस की छुट्टी

29 और 30 मार्च 2021: होली की छुट्टी रहेगी

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel