19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holiday: बैंक जाने वाले है आज? जा कर गलती मत कर देना क्योंकि चौथा शनिवार है आज

Bank Holiday: अगर आप आज बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा रुक जाइए. 22 नवंबर 2025 महीने का चौथा शनिवार है और पूरे देश में बैंक शाखाए बंद रहने वाली है. नकद जमा, चेक क्लियरेंस या किसी जरूरी कागजी काम के लिए आज ब्रांच जाने पर आपको वापस लौटना पड़ सकता है. लेकिन चिंता मत कीजिए, डिजिटल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहने वाली है. इसलिए घर बैठे ही UPI, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से अपने सारे लेन-देन आसानी से कर सकते हैं. बैंक से जुड़े कामों के लिए अब अगला कामकाजी दिन ही सही विकल्प है.

Bank Holiday: भारत में कई बार लोग अपने बैंक के काम शनिवार को निपटाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन हर शनिवार बैंक खुले हों, यह जरूरी नहीं है. ऐसे में पहले से चेक कर लेना जरूरी है कि आपके यहां की बैंक ब्रांच खुली है या नहीं. भारत में बैंकों का कामकाज हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को होता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक पूरी तरह बंद रहते हैं.

आज बैंक क्यों बंद हैं?

22 नवंबर 2025 को महीने का चौथा शनिवार है. इसलिए देशभर में सभी बैंक शाखाएं आज बंद रहने वाली है. अगर आपका चेक क्लियरेंस, नकद जमा या लोन से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो अब आपको अगले कामकाजी दिन ही बैंक शाखा जा पायेगें.

ALSO READ: Rupees vs Dollar: रुपये में क्यों आई गिरावट? आरबीआई गवर्नर ने बताई असली वजह

क्या डिजिटल बैंकिंग आज भी काम करेगी?

बैंक शाखाएं बंद होने का मतलब यह नहीं कि बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह रुक जाएंगी. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई 24×7 उपलब्ध रहते हैं. आप घर बैठे ही बैलेंस चेक कर सकते हैं, पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं या फिक्स्ड डिपॉजिट भी खोल सकते हैं. साथ ही, एटीएम भी चालू रहेंगे, जिससे आप कैश निकाल सकते है या मिनी स्टेटमेंट ले सकते है.

इस महीने आगे कोई और छुट्टी है क्या?

नवंबर में अब केवल रविवार को ही बैंक छुट्टी रहने वाली है. बाकी दिनों में सभी शाखाए सामान्य रूप से खुली रहेंगी. इसलिए अगर इस हफ्ते आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है, तो अगली वर्किंग डे पर प्लान बना लें.

ALSO READ: Russian Oil Imports: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूस से तेल आयात किया बंद, 20 नवंबर से प्रभावित

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel