Adani Group: अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 2024-25 में कर-पूर्व आय (EBIDTA) में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इसे 89,806 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा FY 2018-19 में दर्ज 24,870 करोड़ रुपये से तीन गुना अधिक है. छह वर्षों में इस कमाई की वार्षिक औसत वृद्धि दर (CAGR) 24% रही है, जो समूह की सुदृढ़ वित्तीय रणनीति और संचालन दक्षता को दर्शाता है.
शुद्ध लाभ में 48.5% की सालाना बढ़ोतरी
FY 2024-25 में अदाणी समूह का शुद्ध लाभ 40,565 करोड़ रुपये रहा. पिछले छह वर्षों में समूह ने इस लाभ में 48.5% की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की है. यह मुनाफा समूह के विविध क्षेत्रों में फैलते कारोबारी प्रभाव और मजबूत प्रबंधन का प्रमाण है.
53,843 करोड़ रुपये की नकदी
अदाणी समूह के पास FY 2024-25 के अंत में 53,843 करोड़ रुपये की नकद राशि उपलब्ध थी. यह राशि अगले 21 महीनों तक ऋण सेवा दायित्वों को पूरा करने में सक्षम है. हालांकि, कुल कर्ज 2.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन नकदी समायोजन के बाद शुद्ध कर्ज 2.36 लाख करोड़ रुपये रहा.
परिसंपत्तियों पर मिला रिकॉर्ड रिटर्न
FY 2024-25 में अदाणी समूह की परिसंपत्तियों पर रिटर्न (ROA) 16.5% रहा, जो वैश्विक स्तर पर ढांचागत कंपनियों में सबसे अधिक माना जाता है. CFO जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह के अनुसार, यह प्रदर्शन समूह की रणनीतिक परिसंपत्ति योजना और संचालन क्षमता का परिचायक है.
संपत्तियों में भारी वृद्धि
समूह की सकल परिसंपत्तियां 6.09 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं, जो पिछले छह वर्षों में 25% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी हैं. यह भारत के बुनियादी ढांचा विकास में अदाणी समूह के योगदान को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें: 10 साल में चीन का तेल निकालेगा भारत, दुनिया भर में बनेगा सिरमौर
82% आय स्थिर ढांचागत क्षेत्रों से
अदाणी समूह की कर-पूर्व आय का 82% हिस्सा स्थिर और मजबूत ‘प्रमुख ढांचागत’ व्यवसायों से आता है, जिसमें बंदरगाह, ऊर्जा, ट्रांसमिशन, गैस और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह रिपोर्ट अदाणी समूह की स्थिरता, रणनीतिक विस्तार और वित्तीय मजबूती को दर्शाती है, जो उसे वैश्विक स्तर पर अग्रणी ढांचागत समूहों में लाकर खड़ा करती है.
इसे भी पढ़ें: Anil Ambani के गोले से उड़ेगा पाकिस्तान, आसिम मुनीर और आतंकियों की छूटेगी हवा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.