23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 में बैंकिंग सेक्टर में हुए ये बड़े बदलाव आपके लिये जानना है बेहद जरूरी, यहां जानिये पूरी डिटेल

Major Changes in Banking Sector: इस साल बैंकिंग सेक्टर ने खाताधारकों के लिए बड़े बदलाव किए हैं. पुराने या निष्क्रिय खातों में जमा पैसे अब आसानी से वापस मिलेंगे. साथ ही नॉमिनी नियम में बदलाव से परिवारों को फंड जल्दी और विवाद-मुक्त तरीके से मिलेगा.

Major Changes in Banking Sector: इस साल बैंकिंग सेक्टर ने आम खाताधारकों के लिए कई आसान और फायदेमंद बदलाव किए हैं. पुराने या निष्क्रिय खातों में जमा पैसों तक पहुंच अब पहले से कहीं आसान हो गई है. साथ ही नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव ने परिवारों को फंड जल्दी मिलने का रास्ता आसान बना दिया है.

पुराने बैंक खातों से पैसा अब जल्दी मिलेगा

देश में बहुत से बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें सालों तक कोई लेन-देन नहीं हुआ. इन खातों की राशि अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहलाती है. अब RBI और सरकार की पहल से ऐसे खातों की पहचान और पैसों को सही मालिकों तक पहुंचाना आसान हो गया है. अप्रैल 2022 से नवंबर 2025 के बीच बैंकों ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सही मालिकों तक लौटाई. बैंक ने वारिसों की पहचान की, डॉक्यूमेंट जांचा और संपर्क करके राशि वापस दी.

DEA फंड से सुरक्षित पैसा

Depositor Education and Awareness Fund (DEA Fund) के तहत 10 साल तक निष्क्रिय रहने वाले खातों की रकम RBI के केंद्रीय फंड में सुरक्षित रहती है. 30 जून 2025 तक सरकारी बैंकों ने कुल 58,000 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जिसमें SBI का योगदान सबसे अधिक है. प्राइवेट बैंकों ने भी 9,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. जब मालिक या वारिस सामने आते हैं, तो पैसा तुरंत लौटाया जा सकता है.

नॉमिनी नियम में बड़ा बदलाव

1 नवंबर 2025 से खाताधारक अब किसी भी खाते, लॉकर या जमा पर चार नॉमिनी तक रख सकते हैं. पहले केवल एक नॉमिनी की अनुमति थी. अब खाताधारक नॉमिनी की हिस्सेदारी और क्रम तय कर सकता है. इससे अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद परिवार के सभी सदस्य फंड आसानी से और विवाद-मुक्त रूप से प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में किया बदलाव, इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel