Aaj Ka Sona Chandi Bhav 5 January 2026: नए साल की शुरुआत के बाद अब निवेशकों की नजर रोजाना सोने और चांदी के भाव पर बनी हुई है. 5 जनवरी 2026 को भारत में सोने और चांदी दोनों के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली है, हालांकि महीने के ओवरऑल ट्रेंड को देखें तो अब भी तेजी बनी हुई है. 1 जनवरी के मुकाबले कीमतें ऊपर हैं, लेकिन कल यानी 4 जनवरी से तुलना करें तो आज दाम थोड़े नरम पड़े हैं.
आज सोने के दाम घटे या बढ़े?
आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 13,581 रुपये प्रति ग्राम रहा है, जो कल 13,582 रुपये था यानी 1 रुपये की गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना 12,449 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार करता दिखा, इसमें भी 1 रुपये की मामूली कमी दर्ज की गई है. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 10,186 रुपये प्रति ग्राम रहा है, जो कल से 1 रुपये सस्ता है. मात्रा के हिसाब से देखें तो 10 ग्राम 24K सोना 1,35,810 रुपये है, 22K 1,24,490 रुपये और 18K 1,01,860 रुपये पर रहा है. जनवरी में अब तक 24K और 22K दोनों में 0.56% की बढ़त दर्ज की गई है, जिसमें 2 जनवरी को सबसे ऊंचा स्तर और 1 जनवरी को सबसे निचला स्तर देखा गया है.
शहरों में सोने के भाव में कितना फर्क है?
आज चेन्नई में 24K सोना 13,745 रुपये और 22K 12,599 रुपये रहा है, जबकि मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 24K 13,581 रुपये और 22K 12,449 रुपये दर्ज किया गया है. दिल्ली में दाम थोड़े ऊंचे रहे है, जहां 24K 13,596 रुपये और 22K 12,464 रुपये प्रति ग्राम रहा है.
चांदी ने आज निवेशकों को क्या संकेत दिए?
5 जनवरी 2026 को चांदी का भाव 240.90 रुपये प्रति ग्राम और 2,40,900 रुपये प्रति किलो रहा है, जिसमें 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. 10 ग्राम चांदी 2,409 रुपये और 100 ग्राम 24,090 रुपये पर रही है. जनवरी में अब तक चांदी 1 जनवरी के 2,38,000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,40,900 रुपये तक पहुंची है. 2 जनवरी को चांदी ने 2,42,000 रुपये का हाईप बनाया था. कुल मिलाकर जनवरी में चांदी ने 1.22% की मजबूती दिखाई है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: हफ्ते की शुरुआत के साथ तेल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

