मुंबई : वैश्विक संकेतों की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार से ही घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. दोपहर करीब 12 बजे के बाद बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 30,953.07 अंक तक पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 9,500 अंक के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की.
इस खबर को भी पढ़ें : सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार
शेयर बाजारों में दोपहर बाद के कारोबार में बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स करीब 203.04 अंकों की बढ़त के साथ 30,953.07 अंक तक पहुंच गया, तो करीब 55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 9,564.75 के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, बाजार के कारोबार में 1,664 कंपनियों के शेयरों में से 715 शेयर दबाव में देखे जा रहे हैं. वहीं, 135 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा जा रहा है.
सही मायने में देखा जाये, तो अच्छे नतीजों और टेक शेयरों में बढ़त से गुरुवार के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी-500 सूचकांक नयी ऊंचाई पर बंद हुए, लेकिन क्रूड में गिरावट से एशियन और यूरोपियन बाजार फिसल गये हैं. उत्पादन कटौती पर सहमति के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है. कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के नीचे नजर आ रहा है. उत्पादन कटौती 9 महीने बढ़ाने पर ओपेक सहमत हो गया है.
हालांकि, रिटेल सेक्टर के अच्छे नतीजे के असर से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भागे हैं. आईटी शेयरों में रैली से भी बाजार को सहारा मिला है. उधर, अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावा 2.34 लाख पर रहा है. यूरोपीय बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं, फेड मिनट्स के चलते डॉलर में दबाव बरकरार है, जबकि सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ये 1254 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.