मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में तेजी का रुख देखा जा रहा है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में करीब 160 अंकों की मजबूती देखी गयी, जबकि निफ्टी भी करीब 49 अंकों की तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.5 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 30000 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9360 के आसपास कारोबार कर रहा है.
बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के डर से मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला. हालांकि, कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से यूरोपियन बाजार 21 महीने की ऊंचाई पर चला गया. वहीं, बुधवार को एशिया भी अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजारों की बात करें, तो परमाणु परीक्षण के डर में डाओ, एसएंडपी पर दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिल रहा है. उधर, सोना 8 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है. वहीं, उत्पादन बढ़ने की आशंका में क्रूड पर भी दबाव जारी है और ब्रेंट क्रूड में 49 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार हो रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.