जयपुर : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर हाईटेक तरीके से की जा रही ईंधन की चोरी का पर्दाफाश होने के बाद राजस्थान में चिप के माध्यम से तेल की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. राज्य के चित्तौड़गढ़ के जालमपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शिवाली फिलिंग पंप पर शुक्रवार को छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया है. इस पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहक कई दिनों से इस पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल मिलने की शिकायत कर रहे थे. ग्राहकों की शिकायत पर राज्य के सतर्कता विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई कर इसका खुलासा किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि कि इस पेट्रोल पंप का मालिक फ्रेंचाइजी लेकर खुद कंपनी का संचालन करता है.
इसे भी पढ़िये : पेट्रोल पंपों पर रिमोट कंट्रोल से घटतौली कर लगाया करोड़ों का चूना, पढें क्या है मामला
जालमपुरा से 8 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानी फिलिंग स्टेशन बना है. सतर्कता विभाग के उप-नियंत्रक चंदीराम ने बताया कि यहां जांच के दौरान मीटर की अंदर की सील टूटी हुई मिली. फिलिंग मशीन के भीतर डिवाइस चिप लगाकर ग्राहकों को ठगा जा रहा था. ये चिप रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होती है. सतर्कता विभाग की टीम ने चिप को जांच के लिए भेज दिया है. पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सतर्कता विभाग की जांच में इस बात का पता चला है कि पंप की मशीनों में चिप के जरिये ग्राहकों को 1 हजार रुपये के बदले सिर्फ 900-950 रुपये की ही पेट्रोल-डीजल मिल रहा था. इस तरीके से पंप पर हर महीने 5 से 15 लाख रुपये तक का तेल चुराया जा रहा था. इससे पहले राजसमंद और उदयपुर में भी इस तरह के छापे मारे जा चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.