नयी दिल्ली : सावधान! यदि आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं, तो आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपकी गाड़ी में ईंधन डालने वाले पेट्रोल पंप के कर्मचारी आपकी आंखों में धूल भी झोंक सकते हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने पूरे राज्य भर में हाईटेक तरीके से की जा रही पेट्रोल और डीजल की चोरी का खुलासा करके सबको चौंकाने का काम किया है, लेकिन कई ऐसे देसी नुस्खे भी हैं, जिसे अपनाकर पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारी आपकी आंखों के सामने ही चोरी कर लेते हैं. जरूरत इस बात की नहीं है कि आप पेट्रोल पंप पर ईंधन लेते समय केवल अपनी आंखों को ही मशीन की मीटर पर टिकाये रखें. जरूरत इस बात की है कि आप चोरी के देसी तरीकों को भी जानें. पेश है पेट्रोल पंपों पर ईंधन चोरी का देसी तरीका और उससे बचने का सुझाव…
इसे भी पढ़िये : पेट्रोल पंपों पर रिमोट कंट्रोल से घटतौली कर लगाया करोड़ों का चूना, पढें क्या है मामला
ये है देसी तरीका और उससे बचने के सुझाव
कभी भी गाड़ी की टंकी को न रखें खाली : इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को है कि गाड़ी की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है. इसकी वजह यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही अधिक रहेगी. ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा घट जाती है. इसलिए कम से कम टंकी के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें. कम से कम आधा टंकी हमेशा भरा रखें.
डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से लें ईंधन : पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाना चाहिए. इसका कारण यह है कि पुराने पेट्रोल पंप पर मशीने भी पुरानी होती है और इन मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने की भय अधिक रहता है. इसे पकड़ पाना आसान भी नहीं है. यही कारण है कि देश में लगातार पुरानी पेट्रोल पंप मशीनें को हटाया हटायी जा रहीं हैं और डीजीटल मीटर वाले पंप लगवाये जा रहे हैं.
गाड़ी से नीचे उतरकर ही भरवायें : ज्यादातर लोग जब अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाते हैं, तो वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरते. इसका फायदा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उठाते हैं. पेट्रोल भरवाते समय वाहन से नीचे उतरें और मीटर के पास खड़े हों. इस दौरान पेट्रोल पंपकर्मी की सारी गतिविधियों पर नजर टिकाये रखें. इससे आपके साथ धोखा देने के मौके नहीं आते हैं.
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की बातों में न उलझें : ऐसी भी आशंका है कि जिस पेट्रोल पंप पर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने गये हैं, उसका कर्मचारी आपको अपनी बातों में उलझाये हुए है और आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाये, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे. आजकल सभी पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर होते हैं. इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल की मात्रा और मूल्य पहले ही भरा जाता है. इससे पेट्रोल पंपकर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुजांइश बेहद कम हो जाती है.
मीटर रीडिंग जरूरी चेक करें : पेट्रोल पंप की मशीन में जीरो फिगर को तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह नहीं देखा. आपको यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है. मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होना चाहिए. अगर 3 से ज्यादा अंक से शुरू हुआ, तो समझिये कि आपको चूना लगाया जा रहा है.
मीटर की रफ्तार भी रखें ध्यान : अगर आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रही है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है. पेट्रोल पंपकर्मी को मीटर की गति सामान्य करने के निर्देश दें. संभव है कि तेज मीटर चलने से आपकी जेब पर डाका डाला जा रहा हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.