22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 73 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 9,200 अंक नीचे

मुंबई : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और वृहद आर्थिक आंकड़ों के असंतोषजनक रहने के चलते शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 73 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 9,200 अंक से नीचे चला गया. इसके अलावा देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के जनवरी-मार्च आय आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने से भी बाजार […]

मुंबई : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और वृहद आर्थिक आंकड़ों के असंतोषजनक रहने के चलते शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 73 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 9,200 अंक से नीचे चला गया.

इसके अलावा देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के जनवरी-मार्च आय आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने से भी बाजार में धीमा रख देखा गया. शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में 2.20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,603 करोड रपये रहा है.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 73.15 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 29,570.33 अंक पर खुला है. सेंसेक्स में यह रुख धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी, पूंजीगत सामान और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण देखा गया.

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 144.87 अंक का नुकसान हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.55 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 9,176.90 अंक पर खुला है.

ब्रोकरों के अनुसार बाजार में गिरावट का दौर कल सरकारी आंकडों के जारी होने के बाद देखा गया है. कल फरवरी का औद्योगिक उत्पादन 1.2 प्रतिशत रहा जो पिछले चार महीने का निचला स्तर है. इसी प्रकार मार्च की खुदरा मुद्रास्फीति 3.81 प्रतिशत रही जो पांच महीने का उच्चतम स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें