11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो ने पार किया 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या, आज कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं मुकेश

नयी दिल्ली : वर्ष 2016 के सितंबर महीने में अपने ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ बाजार में धमाके के साथ उतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक जियो इन्फोकॉम ने महज छह महीने से भी कम समयमें 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को पार कर चुकी है. संभावना है कि […]

नयी दिल्ली : वर्ष 2016 के सितंबर महीने में अपने ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ बाजार में धमाके के साथ उतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक जियो इन्फोकॉम ने महज छह महीने से भी कम समयमें 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को पार कर चुकी है. संभावना है कि मंगलवार को मुकेश अंबानी जियो के ग्राहकों को नयी सुविधा देने के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पिछले एक सितंबर को जियो को बाजार में पेश करते हुए मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

सोमवार को नेस्कॉम की ओर से आयोजित बैठक में अंबानी ने कहा था कि जियो की शुरुआत के समय हमने खुद ही जल्दी से जल्दी 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा था. हमने भी नहीं सोचा था कि यह तो कुछ ही महीनों में हासिल हो जायेगा. मुफ्त सेवा देकर जियो दूरसंचार क्षेत्र की पुरानी कंपनियों से उलझ चुकी है. दूरसंचार बाजार पर राज करने वाले एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो के मुफ्त सेवाओं पर कई सवाल भी उठाये हैं. मार्च के अंत तक मुफ्त 4जी इंटरनेट देने जैसी स्कीम को लेकर ये कंपनियां अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं.

जियो ने इन कंपनियों पर इंटर-कनेक्ट पॉइंट्स उपलब्ध न कराने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे जियो नेटवर्क पर कॉल फेल की शिकायतें बढ़ रही हैं. भारती इंटरप्राइजेज के चीफ सुनील मित्तल ने कहा था कि जियो की फ्री प्राइसिंग खतरनाक हैं और इससे दूरसंचार की कंपनियों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जियो के आने से प्रभावित हुई दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियां एक होकर जियो को चुनौती देने की कोशिश में हैं. बड़ी दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियां वोडाफोन और आइडिया के अपने विलय के करीब हैं, जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है.

जियो इन्फोकॉम के मालिक मुकेश अंबानी मंगलवार को जियो के ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, अंबानी जियो में अपना निवेश करना जारी रखेंगे. अभी तक वह कंपनी में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें