नयी दिल्ली : फरवरी के पहले ही दिन पेश किये गये देश के आम बजट के अनुसार सरकार ने रेलवे की तीन बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. सरकार की ओर से सूचीबद्ध की जाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों में आईआरसीटीसी, आईआरएफसी और इरकॉन के नाम शामिल हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक दिग्गज मर्चेंट बैंकर को चुना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की इन तीनों कंपनियों के मूल्यांकन के लिए एसबीआई कैपिटल को नियुक्त किया गया है. विनिवेश विभाग (दीपम) को वित्तीय ब्योरा भी भेज दिया गया है. खबर है कि विनिवेश विभाग ने कंपनियों के मूल्यांकन को लेकर अपनी मंजूरी भी प्रदान कर दी है. एसबीआई कैपिटल ने सरकार से इन तीनों कंपनियों के मूल्यांकन के लिए सरकार से करीब दो महीने का समय मांगा है. एसबीआई कैपिटल की ओर से मूल्यांकन रिपोर्ट के बाद इन तीनों कंपनियों में विनिवेश का खाका तैयार किया जायेगा.
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी रेलवे में कैटरिंग का काम करती है, जबकि आईआरएफसी पर रेलवे के वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इन दोनों कंपनियों के अलावा इरकॉन रेलवे में निर्माण का काम करती है. इन तीनों कंपनियों में आईआरसीटी की वित्तीय हालत सबसे बेहतर बतायी जाती है. इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 550 करोड़ रुपये का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.