नई दिल्ली :भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) शीघ ही एक नया टिकट ऐप शुरू करेगा जिसमें टिकटों की तीव्र बुकिंग की व्यवस्था समेत कई अन्य विशेषताएं होंगी. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान आईआरसीटीसी कनेक्ट नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट बन जाएगा ताकि तेजी एवं आसानी से ट्रेन […]
नई दिल्ली :भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) शीघ ही एक नया टिकट ऐप शुरू करेगा जिसमें टिकटों की तीव्र बुकिंग की व्यवस्था समेत कई अन्य विशेषताएं होंगी.
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान आईआरसीटीसी कनेक्ट नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट बन जाएगा ताकि तेजी एवं आसानी से ट्रेन टिकट बुक कराना सुगम हो जाए. निगम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का कामकाज देखता है. अगले हफ्ते वह इस एप्प को उपयोगकर्ताओं के और अनुकूल एवं तीव्र बनाने की यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट औपचारिक रुप से जारी करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.