17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 अंक चढ़ कर बंद हुए सेंसेक्स, गेल व टाटा मोटर्स हुए मजबूत

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर सपाट कारोबार होता रहा. सेंसेक्स जहां 30.49 अंक चढ कर 27,673.60 अंक परबंदहुआ, वहीं निफ्टी 10.05 अंक के लाभ के साथ 8,583.40 अंक पर बंद हुआ. आज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक लार्ज कैप की तुलना में अधिक चढ़े. निफ्टी पर गेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस आज टॉप […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर सपाट कारोबार होता रहा. सेंसेक्स जहां 30.49 अंक चढ कर 27,673.60 अंक परबंदहुआ, वहीं निफ्टी 10.05 अंक के लाभ के साथ 8,583.40 अंक पर बंद हुआ. आज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक लार्ज कैप की तुलना में अधिक चढ़े. निफ्टी पर गेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस आज टॉप परफॉर्मर बने, जबकि जी लिमिटेड, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एयरटेल, आयशर मोटर्स टॉप लूजर बने.


बाजार का सुबह का हाल

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की, हालांकि बाद में बाजार हल्के दबाव में आते दिखा. सुबह सवा नौ बजे 70 अंक की मजबूती के साथ सेंसेक्स ने शुुरुआत की, लेकिन अगले एक घंटे में वह मात्र पांच अंक ऊपर था.बाजार में दिख रहे इस सपाट कारोबार का एक प्रमुख कारण टीसीएस और इन्फोसिस का रेवेन्यू गाइडेंस भी है. फिलहाल सेंसेक्स 27649 अंक और निफ्टी 8573 अंक पर कारोबार कर रहा है.

आज बाजार में गेल, ओएनजीसी, रिलायंस, एलएंडटी, सिप्ला टॉप परफॉर्मर बने हैं. जबकि जीलिमिटेड, एचयूएल, इन्फोसिस, आयशर मोटर्स, आइडिया टॉप लूजर बने हैं.

मुद्रास्फीति की चिंता कम होने से सेेंसेक्स चढ़ कर खुला था

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 70 अंक की मजबूती के साथ खुला. सितंबर माह की मुद्रास्फीति के घटकर 13 माह के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर आने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बाजार में मजबूतीआयी. हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए आइटी कंपनियाें टीसीएस तथा इन्फोसिस ने आमदनी का अनुमान घटाया है. ब्रोकराें ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती केरुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.68 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढत के साथ 27,712.79 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें