नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने ऑफरों का धमाका करके जहां अन्य कंपनियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, वहीं बीएसएनल जियो को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनल अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च करने वाली है. जियो के ऑफर के मुकाबले में बीएसएनल पहली कंपनी है जो अपने टैरिफ में कटौती करेगी. जहां रिलायंस जियो ने केवल 4जी यूजर्स के लिए ही अपनी सर्विसेस लॉन्च की हैं वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल का प्लान 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
आप भी जानें प्लान
बीएसएनएल के चेयरमैन ने प्लान की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी यूजर्स को रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान देने की योजना तैयार कर रही है. इस प्लान की कीमत 2 रुपये से 4 रुपये के बीच हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी के उपभोक्ता को लाइफटाइम फ्री वॉयस प्लान भी देगी. जो नए साल में कंपनी लॉन्च करेगी.
घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले ग्राहकों के लिए प्लान
खबर है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए होगा जिनके पास घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कंपनी उन सभी लोगों के लिए वायर लाइन ऑपरेशंस को बढ़ा सकती है जो अधिकतर समय घर पर व्यतित करते हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी उपभोक्ताओं के लिए जीरो-वॉयर-टैरिफ प्लान लेकर आएगी जो जियो के 149 रुपए वाले प्लान से बेहद सस्ता होगा. आपको बता दें कि कंपनी की केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में काफी अच्छी पकड़ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

