14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 16 माह की नई उंचाई पर, वाहन शेयरों ने दी रफ्तार

मुंबई :मुंबई शेयर बाजार ने एक दिन की गिरावट के बाद आज फिर रफ्तार पकड़ी तथा सेंसेक्स करीब 109 अंक चढ़कर 16 माह की उंचाई 28,532.11 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 8,800 अंक का स्तर फिर हासिल किया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त के जोरदार बिक्री आंकड़ों के […]

मुंबई :मुंबई शेयर बाजार ने एक दिन की गिरावट के बाद आज फिर रफ्तार पकड़ी तथा सेंसेक्स करीब 109 अंक चढ़कर 16 माह की उंचाई 28,532.11 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 8,800 अंक का स्तर फिर हासिल किया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त के जोरदार बिक्री आंकड़ों के बाद वाहन कंपनियों के शेयरों ने आज बाजार को रफ्तार दी. हालांकि, आज बाद में जारी होने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का इंतजार कर रहे निवेशकों ने सतर्कता बरती.

इससे यह संकेत मिलेगा कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में जल्द वृद्धि करेगा या नहीं. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 749.86 अंक या 2.69 प्रतिशत चढा है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 237.10 अंक या 2.76 प्रतिशत की साप्ताहिक बढत दर्ज हुई है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूती के रख से खुलने के बाद और आगे गया और इसने 28,581.58 अंक का उच्चस्तर छुआ. अंत में सेंसेक्स 108.63 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढत से 28,532.11 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले साल 16 अप्रैल के बाद इसका उच्चस्तर है. उस दिन सेंसेक्स 28,666.04 अंक पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स में 28.69 अंक की गिरावट आई थी. निफ्टी भी 35 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढत के साथ 8,800 अंक के स्तर के पार 8,809.65 अंक पर बंद हुआ.

13 अप्रैल, 2015 के बाद पहली बार निफ्टी ने इस स्तर को छुआ है. कारोबार के दौरान यह 8,824.10 से 8,768.20 अंक के दायरे मंे रहा. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘हालांकि, शुरआत मंे बाजार सुस्त था, लेकिन दूरसंचार कंपनियांे के शेयरांे मंे सुधार से इसने रफ्तार पकड़ी. वाहन और बैंकांे के शेयरांे मंे तेजी का सिलसिला जारी रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें