8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत वैश्विक वृद्धि के नये इंजन की भूमिका निभायेगा : नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन : भारत जैसे देशों की वस्तु एवं सेवाओं के लिए विकसित देशों से बाजार खोलने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत ‘वृद्धि के एक नये इंजन के’ रूप में वैश्विक आर्थिक विकास में योगदान करने को तैयार है. मोदी ने यहां अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना […]

वाशिंगटन : भारत जैसे देशों की वस्तु एवं सेवाओं के लिए विकसित देशों से बाजार खोलने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत ‘वृद्धि के एक नये इंजन के’ रूप में वैश्विक आर्थिक विकास में योगदान करने को तैयार है. मोदी ने यहां अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना समारोह में अमेरिकी कारोबारी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब समय आ गया है जबकि विश्व को वृद्धि के नए इंजन की जरुरत है. अच्छा होगा कि नये इंजन लोकतांत्रिक इंजन हों.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज भारत वैश्विक वृद्धि में नये इंजन की भूमिका अदा करने के लिए तैयार है. विस्तृत भारतीय अर्थव्यवस्था से विश्व को अनेक फायदे हैं.’ उन्होंने आर्थिक सुधार और नीतियों के उदारीकरण की दिशा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

भारत इस समय विश्‍व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इस समय विश्व में सबसे तेजी से बढ रही अर्थव्यवस्था बन गया है इसलिए अमेरिकी कंपनियों से अपील है कि वे भारत में आएं और निवेश करें और दक्ष विनिर्माण इकाइयां स्थापित करें. उन्होंने कहा, ‘भारत बाजार के अलावा बहुत कुछ है.’ यह विश्वसनीय भागीदार है. प्रधानमंत्री ने उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं को उल्लेख करते हुए कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन बनने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी पूंजी एवं नवोन्मेष तथा भारतीय मानव संसाधन तथा उद्यमशीलता के बीच भागीदारी बहुत शक्तिशाली हो सकती है. साथ ही ‘हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि विकसित देश न सिर्फ वस्तुओं बल्कि सेवाओं के लिए भी अपने बाजार खोलें. भारत और अन्य विकासशील देश आम तौर पर शिकायत करते हैं कि अमेरिका जैसे अमीर देश अपनी घरेलू कंपनियों को तरजीह देते हैं और विकासशील देशों से आने वाले उत्पादों तथा सेवाओं के प्रवेश की राह में रोडे डालते हैं.

भारत को अमेरिका के अनुभव से सीखने की आवश्‍यकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विकास के मार्ग पर आगे बढ रहा है और उसे अमेरिका के अनुभव से सीखने की जरुरत है विशेष तौर पर उसकी उद्यमशीलता, प्रौद्योगिकी विकास और उत्पाद के लिहाज से जिनमें दवा से लेकर ड्रोन तक शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मेरे लिए अमेरिका न केवल गौरवपूर्ण अतीत वाला, बल्कि रोमांचक भविष्य वाला देश है.’ मोदी ने भरोसा जताया कि भारत-अमेरिका भागीदारी से दोनों देशों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘हम निवेश का माहौल सुधारने और कारोबार सुगमता बढाने की दिशा में तरक्की करना बरकरार रखेंगे.’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार नियंत्रण पर निर्णायक पहलें की हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अनुशासित और विवेकपूर्ण वृहत्-आर्थिक नीतियां बरकरार रखेंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel