19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत! एक जून से 50,000 रुपये तक के Provident Fund Withdrawals पर नहीं लगेगा TDS

नयी दिल्ली: भविष्य निधि (पीएफ) से एक जून से 50,000 रुपये तक की निकासी पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा को मौजूदा के 30,000 रुपये से बढाकर 50,000 रुपये कर दिया […]

नयी दिल्ली: भविष्य निधि (पीएफ) से एक जून से 50,000 रुपये तक की निकासी पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा को मौजूदा के 30,000 रुपये से बढाकर 50,000 रुपये कर दिया है.

इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार वित्त अधिनियम, 2016 ने आयकर कानून, 1961 की धारा 192ए को संशोधित कर दिया है जिससे टीडीएस कटौती के लिए पीएफ निकासी की सीमा 30,000 रुपये से बढाकर 50,000 रुपये कर दी गई है. यह प्रावधान 1 जून, 2016 से लागू होगा. इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंशधारकों को राहत मिलेगी. अगर कर्मचारी पांच साल की अवधि के बाद पीएफ से पैसा निकालता है तो स्रोत पर कोई कर कटौती नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें