21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7th Pay Commission : DA Hike से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

7th Pay Commission Travelling Allowance: फेस्टिव सीजन में जुलाई से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) पर आध‍िकार‍िक ऐलान से पहले ही केंद्रीय कर्मचार‍ियों (Central Government Employees) को सरकार ने एक बड़ा तोहफा द‍िया है. सरकार की इस घोषणा से कर्मचारियों के लिए अब ट्रेन का सफर बहुत सस्ता हो गया है.

7th Pay Commission Latest News 2022 : अगर आप या आपके घर में कोई भी केंद्रीय कर्मचारी है, तो यह खबर आपके ल‍िए है. फेस्टिव सीजन में जुलाई से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) पर आध‍िकार‍िक ऐलान से पहले ही केंद्रीय कर्मचार‍ियों (Central Government Employees) को सरकार ने एक बड़ा तोहफा द‍िया है. सरकार की इस घोषणा से कर्मचारियों के लिए अब ट्रेन का सफर बहुत सस्ता हो गया है. केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में फ्री में या फिर बहुत कम दरों पर सफर कर सकेंगे. सरकारी कर्मचारियों को यह तोहफा केंद्र सरकार ने उनके आधिकारिक दौरों के लिए दिया है. सरकार के नये न‍ियम के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी टूर / ट्रेन‍िंग / ट्रांसफर / र‍िटारयमेंट पर तेजस एक्‍सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं. तेजस एक्‍सप्रेस में यात्रा करने को शताब्‍दी ट्रेन के बराबर ही माना जाएगा.

केंद्रीय कर्मचार‍ी तेजस एक्‍सप्रेस से कर सकेंगे यात्रा

ड‍िपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (DoE) की तरफ से हाल ही में जारी ऑफ‍िस मेमोरेंडम (Office Memorandum) में इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. ऑफ‍िस मेमोरेंडम में तेजस एक्‍सप्रेस द्वारा यात्रा करने पर सहमत‍ि दी गई है. केंद्र सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. अब केंद्रीय कर्मचारी टूर / ट्रेन‍िंग / ट्रांसफर / र‍िटारयमेंट के दौरान तेजस एक्‍सप्रेस से यात्रा कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 के ऑफ‍िस मेमोरेंडम के अनुसार, सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों / प्रीमियम तत्काल ट्रेनों / सुविधा ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति देने का फैसला ल‍िया गया था. इसके अलावा व‍िभाग ने प्रीमियम तत्काल के चार्ज और आधिकारिक दौरे / प्रशिक्षण के दौरान शताब्दी / राजधानी / दुरंतो ट्रेनों में डायनेमिक/ फ्लेक्सी ट‍िकट का रीम्बर्समेंट करने की भी अनुमति दी थी.

Also Read: 7th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग के बाद क्या मोदी सरकार नया वेतन आयोग लेकर आयेगी? ये है लेटेस्ट अपडेट
38 प्रत‍िशत महंगाई भत्ते पर जल्‍द लग सकती है मुहर

हाल ही में केंद्र सरकार ने खुदरा महंगाई की ऊंची दर को देखते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है. सरकारी कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्ता जुलाई से ड्यू है. इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है. लेक‍िन अब तक इस पर सरकार की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्ता म‍िलता है. 4 प्रत‍िशत के इजाफे के बाद यह 38 प्रत‍िशत हो जाएगा. सरकार के इस फैसले से 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. सरकार की तरफ से इस पर 28 स‍ितंबर को ऐलान क‍िये जाने की उम्‍मीद है.

Also Read: 7th CPC Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाए को लेकर बड़ी खबर, जानना है जरूरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel