7th Pay Commission: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से डीए में बढ़ोतरी को लेकर एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि डीए और डीआर की बढ़ी हुई दर का भुगतान अक्टूबर माह के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा. जुलाई से सितंबर माह के ‘एरियर’ (बकाया) का भुगतान नवंबर में किया जाएगा.
डीए और डीआर में बढ़ोतरी का लाभ एक जुलाई 2025 से मिलेगा
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की संरचना के अनुसार वेतन और पेंशन या पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वालों को अब एक जुलाई 2025 से मूल वेतन एवं पेंशन के मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर मिलेगा.
यूपी सरकार ने भी डीए में की बढ़ोतरी
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की थी. कर्मचारियों का अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसद हो जाएगा. यह व्यवस्था एक जुलाई 2025 से लागू होगी. बयान के मुताबिक महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राजकोष पर मार्च 2026 तक 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इसी महीने से नकद भुगतान के रूप में देने का आदेश दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

