33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th pay commission: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा DA, पंचायत सचिवों और संविदाकर्मियों का भी बढ़ा वेतन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर में कहा कि शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी, संविदा कर्मचारियों के वेतन मान में 27 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, दैनिक वेतन भोगी दर में श्रम विभाग की ओर से 4 हजार प्रतिमाह की वृद्धि की गई है.

7th pay commission, DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों को चार फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते (DA Hike) का तोहफा दिया है. इसके अलावा सीएम बघेल ने कहा है कि संविदा वेतन पर अलग-अलग विभागों में काम करने वाले  37 हजार संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, विभागों में काम करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.

सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बुधवार को रायपुर में कहा कि शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी, संविदा कर्मचारियों के वेतन मान में 27 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, दैनिक वेतन भोगी दर में श्रम विभाग की ओर से 4 हजार प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. जबकि, अतिथि शिक्षक मासिक वेतन में 2 हजार, समस्त पटवारी के लिए 500, शासकीय सेवक 7वें वेतन मान पर B श्रेणी शहर के लिए 9 फीसदी और C श्रेणी व अन्य शहरों के लिए 6 फीसदी गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा.  

पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता
सीएम बघेल ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों को 4 फीसदी का अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA Hike) दिया जाएगा. संविदा पर कार्यरत राज्य के 37 हजार कर्मचारियों को भी सरकार ने सौगात देते हुए उन्हें वेतन में 27 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर के हर महीने 2 हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय भी सरकार की ओर से दिया जाएगा. भूपेश सरकार पंचायत सचिवों को भी विशेष भत्ता दे रही है. जिन पंचायत सचिव ने 15 साल से कम सेवाकाल दी है उन्हें 2500 रुपये और जिन्होंने इससे ज्यादा समय तक सेवाकाल दी है उन्हें 3000 रुपये विशेष भत्ता दिया जाएगा.

केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया राज्यकर्मियों का डीए
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद राज्य कर्मचारियों के चेहरे खिल गये हैं. वहीं घोषणा के बाद प्रदेश के पांच लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का डीए अब केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के बराबर हो गया है. गौरतलब है कि राज्‍य के कर्मचारियों (7th Pay Commission) को अभी 38 फीसदी डीए मिल रहा है. सीएम बघेल की घोषणा के बाद उनका डीए बढ़कर 42 फीसदी  हो जाएगा. इससे पहले छह जुलाई को मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों का डीए 5 फीसदी बढ़ाया गया था.

गेस्ट शिक्षक और पटवारियों के लिए भी सौगात
सीएम बघेल ने स्कूलों में अतिथि शिक्षक और पटवारियों के मानदेय में भी इजाफा किया है. आज की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को  प्रति माह दो हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. साथ ही राज्य के पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता देने का भी सीएम बघेल ने घोषणा की है.

Also Read: Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने कसी कमर, सर्वदलीय बैठक में गिनाये मुद्दे, गरमा सकता है सदन

छत्तीसगढ़ में होने वाले हैं चुनाव
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है.चुनाव के लिए महज कुछ महीने ही बचे है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रदेश के लोगों को रिझाने में जुटे हैं. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश  और कर्नाटक में जीत से उत्साहित है, तो वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी राज्य का दौरा कर रहे हैं. हाल में बीजेपी ने चुनाव को देखते हुए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी ने वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त गया है. तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी लोगों को रिझाने में जुटी है.  

Also Read: कर्नाटक में फिर गरमायी सियासत, विधानसभा से बीजेपी के 10 विधायक निलंबित, हिरासत में पूर्व सीएम बोम्मई

करीब 5 लाख लोगों को सीधा लाभ
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने सरकारी कर्मचारियों को डीए में इजाफा किया गया था. अब एक बार फिर डीए में इजाफा कर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का डीए केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के बराबर कर दिया है. प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में इजाफे से करीब 5  लाख  कर्मचारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें