7th Pay Commission DA Hike IBA : दिवाली के बाद लाखों बैंकरों को भी बड़ा तोहफा मिला है. उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) बढ़ गया है. इसका फायदा 8 लाख से अधिक बैंकरों और अन्य कर्मचारियों को होगा. यह महंगाई भत्ता नवंबर 2022, दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के लिए है. खास बात यह है कि इस बार महंगाई भत्ता 38.92 प्रतिशत हो गया है.
Indian Banks Association (IBA) के आदेश के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते में 30 Slabs की बढ़ोतरी हुई है. आदेश की कॉपी प्रभात खबर डॉट कॉम के पास है. इसके मुताबिक औसत CPI 8576.69 है और इस हिसाब से DA slabs 556 हैं.
IBA के मुताबिक Industrial worker के लिए नवंबर 2022, दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 AIACPI (All India Average Consumer Price Index) का औसत 8576.69 रहा है. इससे DA 526 slabs से बढ़कर 556 Slabs (8576 – 6352= 2224/4= 556 Slabs) हो गया.