नयी दिल्ली: भारत यदि सालाना 7-9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखे तो अगले 30 साल में देश का शहरीकरण दोगुना होकर 60 प्रतिशत से अधिक हो सकता है. यह बात आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढिया ने कही. पनगढिया ने यहां दो दिन के शहरी प्रबंधन कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘आम तौर पर विकसित देशों में शहरीकरण का स्तर 60 प्रतिशत से अधिक है. भारत को उस स्तर पर पहुंचने में वक्त लगेगा. दो से तीन दशक में भारत का शहरी 60 प्रतिशत होना चाहिए. लेकिन इसके लिए 7-9 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि की जरूरत होगी.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.