21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोकिया 106 लांच, बैटरी बैकअप 35 दिन

मुंबई : मोबाइल वर्ल्ड की भरोसेमंद कंपनी नोकिया ने मात्र 1,399 रुपये में नया फीचर फोन नोकिया 106 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 35 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. यह काले, लाल और उजले रंग में उपलब्ध होगा. इस फोन में […]

मुंबई : मोबाइल वर्ल्ड की भरोसेमंद कंपनी नोकिया ने मात्र 1,399 रुपये में नया फीचर फोन नोकिया 106 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 35 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

यह काले, लाल और उजले रंग में उपलब्ध होगा. इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन लगी है, जबकि इसमें 500 कॉन्टेक्ट को सेव किया जा सकता है. फोन में पहले से सेव किये गये 32 रिंगटोन हैं. इस फोन में 800 एमएबी की बैटरी लगी है, जो 10 घंटे टॉकटाइम और 35 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देती है. यानी अगर आप फोन पर ज्यादा बात करते हैं तो यह फोन आपके लिए है.

* एफएम रेडियो भी: इस फोन में सामान्य इस्तेमाल के लगभग तमाम फीचर्स दिये गये हैं. मसलन, फोन में एफएम रेडियो, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट, कैलेंडर, स्पीकिंग क्लॉक, अलार्म क्लॉक और रिमाइंडर की सुविधा है. बेसिक फोन सेक्शन में या फिर लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह फोन एक बेहतर डील है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें