मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केपहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 266.67 अंकों की गिरावट के साथ 24,188.37 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,351 पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 73 अंक टूटा. एशियाई बाजारों में नरमी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहजनक नहीं रहने के बीच विदेशी कोषों की ओर से पूंजी निकासी और खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाने से बाजार में शुरुआती कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा. सूचकांक चढ़कर 24,524.85 पर पहुंचने के बाद 72.97 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 24,382.07 पर आ गया. वहीं, निफ्टी 30.60 या 0.41 प्रतिशत गिरकर 7,407.20 पर पहुंचा था.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 317.93 अंक लुढ़ककर फिर से 19 महीने के न्यूनतम स्तर 24,455.04 अंक पर बंद हुआथा. चौतरफा बिकवाली से निफ्टी भी 7,500 के स्तर से नीचे पहुंचा और 99 अंक या 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,437.80 अंक पर बंद हुआथा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.