13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी 7946 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबार के दिन आज गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आजके कारोबारीसत्र के दौरान 157.51 अंक चढ़कर 26,117.54 के स्तर परऔर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.10 अंक चढ़कर 7,946.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स आजसुबहमें शुुरुआती कारोबारीसत्र के […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबार के दिन आज गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आजके कारोबारीसत्र के दौरान 157.51 अंक चढ़कर 26,117.54 के स्तर परऔर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.10 अंक चढ़कर 7,946.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स आजसुबहमें शुुरुआती कारोबारीसत्र के दौरान 36.08 अंक चढ़कर 25996.11 के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.25 अंक चढ़कर 7905.50 के स्तर पर पहुंच गया था.

इससे पहले कल बुधवार को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच मुनाफावसूली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 119 अंक टूटकर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 25,960.03 अंक परऔर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7900 अंक से नीचे बंद हुआ था. कारोबारियों का कहना है कि उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान बाजार शुरुआती मजबूती का फायदा नहीं उठा सका. दिसंबर महीने के व्युत्पन्न अनुबंध गुरुवार को समाप्त हो रहे हैं, जिससे पहले सतर्क रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें