14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्टअप कंपनियों में रतन टाटा व एनआर नारायणमूर्ति ने किया बड़ा निवेश

मुंबई : भारतीय व विदेशी निवेशकों ने साल 2015 में स्टार्टअप यानी नये विचारों के साथ शुरु की जाने वाली नयी कंपनियों में बड़ा भरोसा जताते हुए ई-कामर्स सहित इस तरह के नये उद्यमों में कुल मिला कर 8.4 अरब डालर के बड़े निवेश किये. ये निवेश लगभग 1000 सौदों के जरिये किये गये. निवेशकों […]

मुंबई : भारतीय व विदेशी निवेशकों ने साल 2015 में स्टार्टअप यानी नये विचारों के साथ शुरु की जाने वाली नयी कंपनियों में बड़ा भरोसा जताते हुए ई-कामर्स सहित इस तरह के नये उद्यमों में कुल मिला कर 8.4 अरब डालर के बड़े निवेश किये. ये निवेश लगभग 1000 सौदों के जरिये किये गये.

निवेशकों ने भले ही इन स्टार्टअप में इतना बड़ा निवेश किया हो लेकिन इसके साथ ही इनके भारी भरकम मूल्यांकन को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं.भारतीय स्टार्टअप के लिए अपने खजाने को खोलने वाली हस्तियों में रतन टाटा व एनआर नारायणमूर्ति जैसे दिग्गज तथा अलीबाबा व साफ्टबैंक जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियां शामिल हैं.

घरेलू प्रौद्योगिकी व स्टार्टअप ब्लाक ट्रेक डाट इन के आंकडों के अनुसार इस साल (2015) के दौरान 8.4 अरब डालर मूल्य के 936 सौदे किए गए. जबकि 2014 में 304 सौदों के जरिये पांच अरब डालर का निवेश किया गया था.

स्टार्टअप उद्योग को साल 2016 भी काफी उत्साहजनक रहने की उम्मीद है हालांकि विशेषज्ञ व निवेशकों को मूल्यांकन के मोर्चे पर सुधार की अपेक्षा है.

इसके साथ ही नये साल में निवेशकों का ध्यान ई कामर्स से परे कृषि क्षेत्र सहित नये क्षेत्रों पर केंद्रित होने की उम्मीद की जा रही है. इस साल स्टार्टअप निवेश के लिहाज से फ्लिपकार्ट व स्नैपडील जैसी इकामर्स कंपनियों तथा टैक्सी बुकिंग सेवा ओला का बोलबाला रहा.इंडियन एंजल नेटवर्क (आईएएन) की अध्यक्ष पदमजा रुपारेल ने कहा,‘ 2015 में प्रौद्योगिकी व इकामर्स क्षेत्र चर्चा में रहा और इस समय हमारा देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ा स्टार्टअप परिदृश्य है. ‘

उन्होंने कहा कि दुनिया की 68 यूनिकोर्न (एक अरब डालर से अधिक मूल्य वाली कंपनियों) में से 11 भारतीय हैं. यह अलग बात है कि कंपनियों के इतने ऊंचे मूल्यांकन पर सवाल उठने शुरु हो गये हैं. टाटा ग्रुप के पूर्व प्रमुख रतन टाटा, इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति व एंजल निवेशक टी वी मोहनदास पई आदि उद्योग जगत के दिग्गजों ने ई कामर्स कंपनियों के ऊंचे मूल्याकंन पर सवाल उठाया है.

अनेक स्टार्टअप में निवेश कर चूके रतन टाटा ने इस साल कहा कि ‘मूल्यांकन’ नहीं बल्कि ‘मूल्य’ के आधार पर सारा खेल चल रहा है.पई का भी मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों में केवल 10 प्रतिशत स्टार्टअप ही सफल होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें