मुंबई: रुपया आज आरंभ में पांच सप्ताह के निम्नतम स्तर तक गिरने बाद अंत में 62.41 रुपये प्रति डालर के लगभग पिछले दिन के स्तर पर बंद हुआ. बाजार को यूरोप के केंद्रीय बैंक की ब्याज दर की घोषणा और अमेरिका के तीसरी तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों का इंतजार है.
कल रुपया 77 पैसे की गिरावट के साथ 62.39 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 62.35 रुपये प्रति डालर पर खुलाने के बाद एक बार 62.73 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया था. बाजार में असहजता साख निर्धारक एजेंसी एस एंड पी के इस बयान से बेचैनी दिखी कि अगर सरकार जीडीपी वृद्ध दर में गिरावट को थामने में विफल रहती है जो वह भारत की साख को नीचे कर सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.