11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”डेड मनी ” बन चुके सोने से अब उठायें ब्याज का लाभ : पीएम मोदी

नयी दिल्ली: सरकार जल्द ही गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लाने वाली है. इसके तहत लोग बैंकों में अपना सोना जमा कर उस पर ब्याज भी पा सकते है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से ‘मन की बात में लोगों से अपील करते हुए इसका फायदा उठाने के लिए कहा ,. पीएम मोदी ने कहा कि […]

नयी दिल्ली: सरकार जल्द ही गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लाने वाली है. इसके तहत लोग बैंकों में अपना सोना जमा कर उस पर ब्याज भी पा सकते है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से ‘मन की बात में लोगों से अपील करते हुए इसका फायदा उठाने के लिए कहा ,. पीएम मोदी ने कहा कि सोने को ‘डेड मनी’ से ‘जीवंत ताकत’ बनाकर इसे देश की आर्थिक सम्पत्ति बनाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम’ की घोषणा की जिसके तहत बैंकों में सोना रखने वालों को ब्याज के रूप में आर्थिक लाभ मिलेगा.

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ सोने के प्रति प्यार को कोई कम कर सकता है. लेकिन, सोने को ‘डेड मनी’ के रुप में रखना यह आज के युग में शोभा नहीं देता है. ‘ उन्होंने कहा कि पिछले बजट में हमने एक महत्वपूर्ण योजना घोषित की थी. हमारे देश में सोना एक प्रकार से सामाजिक जीवन का हिस्सा बन गया है. गोल्ड आर्थिक सुरक्षा का माध्यम माना गया है. संकट समय की चाबी गोल्ड माना गया है. अब ये समाज और जीवन में सदियों से चली आ रही परंपरा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरी बात ‘सावे्रन गोल्ड बांड’ (स्वर्णिम बांड) है जिसमें आप के हाथ में एक कागज आता है, लेकिन उस कागज का मूल्य उतना ही है, जितना कि सोने का है. और जिस दिन आप वह कागज वापस करेंगे, उस दिन सोने का जितना मूल्य होगा, उतना ही पैसा आपको वापिस दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मान लीजिए आज आपने 1000 रुपये के सोने के दाम के हिसाब से स्वर्णिम बांड लिया और पांच साल के बाद आप बांड वापिस करने गए और उस समय सोने का दाम ढाई हजार रुपये है. तो उस कागज के बदले में आपको ढाई हजार रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि इसका हम प्रारंभ कर रहे हैं. इसके कारण अब हमें सोना खरीदने की जरुरत नहीं पडेगी।.सोना संभालने की जरुरत नहीं पडेगी. सोना कहां रखें उसकी चिंता हट जाएगी, और कागज चोरी करने कोई आएगा भी नहीं. मोदी ने कहा कि मैं सुरक्षा की गारंटी वाली ये स्कीम आने वाले हफ्तों में जरुर देशवासियों के सामने रखूंगा. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सोने के सिक्के भी ला रहे हैं. आजादी करीब करीब 70 साल हुए, लेकिन अब तक हम विदेशी सिक्कों का ही उपयोग करते रहे हैं. हमारे देश का स्वदेशी मार्का क्यों नहीं होना चाहिए और इसीलिए आने वाले वाले हफ्ते में और धनतेरस के पूर्व यह सामान्य नागरिकों को उपलब्ध हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि पांच ग्राम और दस ग्राम का अशोक चक्र वाला भारतीय सोने का सिक्का शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही बीस ग्राम की सोने की गिन्नी भी लोगों के लिए उपलब्ध होगी. मुझे विश्वास है कि नई स्कीम एक आर्थिक विकास की दिशा में नया परिवर्तन लाएगी और मुझे आपका सहयोग मिलेगा

मोदी ने कहा, ‘‘ सोना आर्थिक शक्ति और देश की आर्थिक संपत्ति बन सकता है. हर भारतवासी को इसमें योगदान देना चाहिए.आज मुझे खुशी है कि बजट में जो हमने वायदा किया था, इस दीवाली के त्योहार में और जबकि धनतेरस और लोग उस दिन खासरुप से सोना खरीदते हैं, तो, उसके पूर्व ही हम महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं. हम ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम’ लाए हैं. इसके अंतर्गत आप अपना गोल्ड बैंक में जमा कर सकते हैं और बैंक उस पर आपको ब्याज देगी जैसे कि आप अपने पैसे जमा करते हैं और ब्याज मिलता है. ‘ मोदी ने कहा कि पहले गोल्ड लॉकर में रखते थे और लॉकर का किराया आपको देना पडता था. अब गोल्ड बैंक में रखेंगे और बैंक आपको ब्याज देगा. अब सोना संपत्ति बन सकता हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ सोना डेड मनी से एक जीवंत ताकत के रूप में परिवर्तित हो सकता है. अब घर में गोल्ड मत रखिए. उसकी सुरक्षा और उसका ब्याज दो-दो फायदे. इसका जरुर लाभ उठाइये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel