नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा है. छह लोगों की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब एक करोड रुपये के महंगे मोबाइल फोन बरामद होने के बाद यह नोटिस भेजा गया है. इनमें से कई फोन ई-कामर्स कंपनी की वेबसाइट के जरिये बेचे गये. पुलिस उपायुक्त (आइजीआइ एयरपोर्ट) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह नोटिस कंपनी के सीइओ के नाम से भेजा गया है. कंपनी से उसकी वेबसाइट के जरिये कथित रूप से बेचे गये मोबाइल फोनों की चोरी के सिलसिले में जांच में शामिल होने को कहा गया है.
गुप्ता ने कहा कि कुल मिलाकर 209 फोन बरामद किये गये हैं और जांच जारी है. फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लिपकार्ट डिजिटल मार्केट प्लेस है. 40,000 से अधिक विक्रेताओं में से प्रत्येक को कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होता है. मालूम हो कि फ्लिपकार्ट सहित देश की तमाम ई कामर्स कंपनियों मोबाइल फोन सहित अन्य उत्पादों पर भारी छूट देते हैं. दर्शकों को लुभाने के लिए वे बीच-बीच में कई तरह के ऑफर लेकर आते हैं.
इस दौरान काफी संख्या में ग्राहक मोबाइल फोन्स और गैजेट्स की खरीदारी इन साइटों से करते हैं. यहां तक के कुछ कंपनियां अपने उत्पाद लांच करने के बाद उसे कुछ दिन तक ऑनलाइन ही बेचते हैं और इन ईकामर्स कंपनियों पर उसमें काफी छूट दी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.