19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में आज से CNG 80 पैसे और PNG 70 पैसे सस्‍ती, और गिरावट की थी उम्‍मीद

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती की गयी. वहीं पाइप्ड कुकिंग गैस यानी पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटाये गये हैं. प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है. दिल्ली में वाहनों के लिए […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती की गयी. वहीं पाइप्ड कुकिंग गैस यानी पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटाये गये हैं. प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है. दिल्ली में वाहनों के लिए सीएनजी के दाम कल से 37.20 रुपये प्रति किलोग्राम होंगे. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) ने एक बयान में यह जानकारी दी. दिल्ली के आसपास के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 90 पैसे प्रति किलोग्राम घटाकर 42.60 रुपये प्रति किलोग्राम किये गये हैं.

नयी दरें गुरुवार मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है. आइजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम सबसे कम हैं. आइजीएल ने घरेलू पीएनजी के दामों में भी कटौती की घोषणा की है. दिल्ली में उपभोक्ताओं को अब पीएनजी के लिए 24.65 रुपये प्रति एससीएम या प्रति इकाई की कीमत देनी होगी. अभी तक यह 25.35 रुपये प्रति इकाई थी. इस तरह पीएनजी के दामों में 70 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गयी है.

उत्तर प्रदेश राज्य में अलग कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नयी कीमत 26.15 रुपये प्रति इकाई होगी, जो अभी तक 27.05 रुपये प्रति इकाई है. यानी इसमें 90 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गयी है. आइजीएल क्षेत्र में करीब छह लाख परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें