नयी दिल्ली : तत्काल ट्रेन टिकट का आरक्षण कराने वाले यात्रियों को अब पहचान पत्र दिखाने की जरुरत नहीं होगी और रेलवे ने इस प्रावधान को समाप्त करने का फैसला किया है. यह बदलाव एक सितंबर से प्रभाव में आ सकता है.
रेलवे के एक बयान के अनुसार, संशोधित नियमों के तहत कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराते समय पहचान पत्र की प्रति जमा नहीं करनी होगी और इंटरनेट के माध्यम से तत्काल टिकट की बुकिंग के समय इसका नंबर नहीं बताना होगा. हालांकि यात्रियों में से किसी एक को यात्रा के समय मूल पहचान पत्र दिखाना होगा अन्यथा कार्रवाई हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.