10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला श्रमिकों का 60,000 करोड रुपये का पीएफ खातों को संभालेंगी Relience-ICICI

नयी दिल्ली : कोयला उद्योग के कामगारों का 60,000 करोड रुपये के भविष्य निधि कोष को संभालने के लिये रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरकैम) और आइसीआइसीआइ सिक्युरिटीज प्राइमरी डीलरशिप का चयन किया गया है. कोलकाता में कल कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के न्यासी मंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक […]

नयी दिल्ली : कोयला उद्योग के कामगारों का 60,000 करोड रुपये के भविष्य निधि कोष को संभालने के लिये रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरकैम) और आइसीआइसीआइ सिक्युरिटीज प्राइमरी डीलरशिप का चयन किया गया है. कोलकाता में कल कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के न्यासी मंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक की अध्यक्षता कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने की जो न्यासी मंडल के चेयरमैन हैं.

अधिकारियों ने कहा, ‘चार इकाइयों- एसबीआइ, यूटीआइ, आरकैम और आइसीआइसीआइ सिक्युरिटीज में से आरकैम और आइसीआइसीआइ का चयन करीब 60,000 करोड रुपये के भविष्य निधि कोष का प्रबंधन करने के लिए किया गया है.’ न्यासी मंडल के एक सदस्य ने कहा कि सीएमपीएफओ के करीब 4.5 लाख सदस्य हैं और कोष करीब 60,000 करोड रुपये से और बढेगा क्योंकि लगभग 62,000 ठेका कामगार, कार्यबल में शामिल हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें